केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) स्वरा कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को अंतिम श्रद्धांजलि देने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) पहुंचे और उनके परिवार को सांत्वना दी। गडकरी ने लता मंगेशकर को सभी के लिए प्रेरणादायक बताते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "देश का गौरव और संगीत जगत की मुखिया भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन (Lata Mangeshkar ji passed away) अत्यंत दुखद है।
पवित्र आत्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। वह हमेशा सभी संगीत चाहने वालों के लिए एक प्रेरणा थीं।" गडकरी ने का लता मंगेशकर जी प्रखर देशभक्त थीं।। स्वातंवीर सावरकर की विचारधारा में उनकी हमेशा से श्रद्धा विश्वास रही है। उनका जीवन कई उपलब्धियों से भरा रहा है। लता जी हमेशा हम सभी के लिए अच्छे कामों की प्रेरणा रही हैं।
भारतीय संगीत (Indian music) में उनका योगदान अतुलनीय है।" दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए गडकरी ने कहा, "उनकी आवाज ने 30 हजार से अधिक गाने गाकर संगीत की दुनिया में धूम मचा दी है। लता दीदी बेहद शांत स्वभाव और प्रतिभा की धनी थीं। सभी देशवासियों की तरह उनका संगीत मुझे बहुत प्रिय रहा है, जब भी मुझे समय मिलता है, मैं उनके द्वारा गाए गए गीतों को जरूर सुनता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान (may the soul rest in peace) करें और परिवार के सदस्यों को शक्ति प्रदान करें।"
You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.