Ads Area

Bharatpur Rape: ये है राजस्थान का हाल! स्कूल जाते वक्त नाबालिग को कर लिया अगवा, कट्टा दिखाकर किया रेप

states
 
thumbnail Bharatpur Rape: ये है राजस्थान का हाल! स्कूल जाते वक्त नाबालिग को कर लिया अगवा, कट्टा दिखाकर किया रेप
Feb 7th 2022, 07:53, by पीटीआई-भाषा (एजेंसी)

<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Minor Rape in Bharatpur:</strong> राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के डीग थाना क्षेत्र में घर से स्कूल जा रही नाबालिग लड़की को कट्टा दिखाकर अगवा करने और उसके साथ कथित रेप करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह (Shyam Singh) ने रविवार को बताया कि इस संबंध में डीग के श्रीपुर गांव निवासी विक्रम सिंह जाटव (26) को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज शिकायत में बताया गया है कि श्रीपुर गांव का रहने वाले एक शख्स उनकी नाबालिग बेटी को स्कूल जाते समय अगवा कर लिया. आरोपी ने कट्टे का भय दिखा और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप (Rape) किया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अलवर मामले में पुलिस पर लगे गंभीर आरोप&nbsp;</strong><br />बता दें कि, राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राजस्थान के अलवर में कुछ दिन पहले घायल अवस्था में मिली मूक-बधिर नाबालिग लड़की के पिता ने हाल ही में आरोप लगाया था कि, पुलिस घटना को 'हादसा' मानने के लिए दबाव डाल रही है. पीड़िता के पिता ने कहा था कि वो पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं और उन्हें न्याय चाहिए. नाबालिग के पिता का कहना था कि, ''पुलिस हमें ये मानने के लिए मजबूर कर रही है कि ये एक दुर्घटना थी, हम डरते हैं और केवल न्याय चाहते हैं.''&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस के दावे से संतुष्ट नहीं</strong><br />नाबालिग के पिता ने कहा था कि जब लड़की को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने कहा कि ये रेप जैसा मामला प्रतीत होता है और उसे जयपुर के जेके लोन अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसकी सर्जरी की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि, ''अब पुलिस अधिकारी हमसे कहते हैं कि ये एक दुर्घटना है और हम इसे मान लें. हम पुलिस के दावे से संतुष्ट नहीं हैं. हमें एफएसएल रिपोर्ट का ब्यौरा नहीं दिया गया है.'' उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि अधिकारियों ने कहा कि इसे दुर्घटना मान लेने पर उन्हें अधिक धन मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <h4 class="article-title "><a href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/lata-mangeshkar-friendship-with-raj-singh-of-dungarpur-royal-family-read-interesting-story-related-to-birthday-ann-2056047">डूंगरपुर राजघराने के राजसिंह से थी Lata Mangeshkar की गहरी दोस्ती, पढ़ें- दीदी के जन्मदिन से जुड़ा ये रोचक किस्सा</a></h4> <h4 class="article-title "><a href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/ashok-gehlot-congratulated-charanjit-singh-channi-on-being-made-congress-cm-candidate-in-punjab-2056107">अशोक गहलोत ने चन्नी को पंजाब में कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर दी बधाई, बोले- निष्पक्ष तरीके से हुआ चयन</a></h4>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad