लता दीदी के अंतिम संस्कार में महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता मौजूद नहीं! नाना पटोले ने बताई ये वजह
Raman KaurFebruary 07, 2022
0
Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज
Get metro city news in hindi, metro city headlines, latest news from metro cities, मेट्रो सिटी न्यूज, daily updates from metro cities of India at Navbharat Times
मुंबई: भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) रविवार को मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में पंचतत्व में विलीन हो गईं। उनके अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) समेत देश की जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं। हालांकि इसमें कांग्रेस के बड़े नेता नज़र नहीं आए। इस वजह से महाराष्ट्र कांग्रेस पर लोग जोरदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग कांग्रेस नेताओं से भी यह सवाल कर रहे हैं। पार्टी को नेगेटिव पब्लिसिटी से बचाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इसकी वजह मीडिया को बताई। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस के कई नेता और मंत्री फिलहाल कोरोना से संक्रमित हैं और वह क्वारंटाइन हैं। इस वजह से कई लोग लता दीदी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए। जबकि मेरे एक रिश्तेदार की मौत होने की वजह से मैं भी उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में गया हुआ था। तिलक भवन में दी गई श्रद्धांजलि नाना पटोले ने कहा कि दादर के तिलक भवन में कांग्रेस की तरफ से लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी। उन्होंने कहा कि बालासाहेब थोरात, अशोक चव्हाण और अमित देशमुख यह सभी लोग कोरोना संक्रमित हैं। लिहाजा चाहकर भी वे भी इसमें शामिल नहीं हो पाए। मैं भी अपनी बहन की सास के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में गया था। हालांकि मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप और हमारी टीम दादर शिवाजी पार्क में मौजूद थी। मंगेशकर परिवार से मिलेंगे नाना पटोले ने बताया कि सोमवार शाम 4 बजे वे मंगेशकर परिवार से मिलने के लिए उनके घर जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड भी मुंबई के बाहर थीं। शनिवार रविवार को कई नेताओं के शहर के बाहर दौरे थे।असलम शेख भी मुंबई के बाहर थे। कई लोग कनेक्टिविटी रेंज से बाहर थे। इसलिए वो भी शिवाजी पार्क में नहीं पहुंच पाए। बाल ठाकरे के बाद दूसरी हस्ती शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के बाद लता मंगेशकर ऐसी दूसरी हस्ती बनीं, जिनका दादर स्थित शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया। बाल ठाकरे और लता के बीच पारिवारिक रिश्ता था। दोनों एक-दूसरे को बहुत सम्मान देते थे। लेकिन यह किसे पता था कि लता को भी उसी स्थान पर अंतिम विदाई दी जाएगी, जिस जगह पर 17 नवंबर 2012 में बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार हुआ था। शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार उस जगह से थोड़ी ही दूरी पर हुआ, जहां बाल ठाकरे का हुआ था।
You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.