सामंथा ने केरल के सबसे बड़े वॉटरफॉल से शेयर कीं तस्वीरें, बांहें फैलाए दिए पोज तो फैंस बोले- उफ्फ!...
Raman KaurFebruary 19, 2022
0
South Indian Movies: साउथ इंडियन मूवी न्यूज़, Get The Latest Updates Of Telugu, Tamil, Malayalam & Kannada Movies; तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ मूवीज़ अपडेट
साउथ इंडियन मूवी न्यूज़: Get The Latest Updates And Reviews Of South Indian Movies(Tamil, Telugu, Malyalam & Kannada Movies), तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ मूवीज़ अपडेट और समीक्षा; Check The Details Of South Indian Actors And Actress and More From Navbharat Times
ऐक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एयरपोर्ट पर डांस करती नजर आ रही थीं। सामंथा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे Arabic Kuthu Challenge में हिस्सा लिया था, जिसमें वह फिल्म 'बीस्ट' के गाने Halamithi Habibo पर नाच रही थीं। अब सामंथा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह एक पहाड़ पर खड़ी हाथ फैलाए नजर आ रही हैं। पति नागा चैतन्य से अलग होने के बाद सामंथा लाइफ को खुलकर इंजॉय कर रही हैं। कुछ हफ्ते पहले वह दोस्तों के साथ स्विट्जरलैंड घूमने गई थीं। सामंथा इस वक्त केरल की हसीन वादियों में हैं और वहां से ये प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम (Samantha Ruth Prabhu Instagram) शेयर की हैं। लेकिन इन तस्वीरों के साथ सामंथा ने जो लिखा है, वह सबका ध्यान खींच अपनी ओर खींच रहा है। सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा है, 'जिंदगी....जैसे यह आती है, आप या तो इसका आनंद लेते हैं या इसे भोगते हैं। ठीक वैसे ही जैसे यह घटती और बहती है।' पहली तस्वीर में सामंथा पहाड़ी पर खड़ी हैं और हवा में हाथ फैलाए हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह अथिरापल्ली जलप्रपात (Athirappilly Falls) के पास पत्थर पर बैठी हैं। अथिरापल्ली केरल का सबसे बड़ा वॉटरफॉल है। सामंथा की इन तस्वीरों पर फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं। इन तस्वीरों को अब तक 18 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह पानी के बीच बैठकर मेडिटेशन करती नजर आ रही हैं। पढ़ें: प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सामंथा हाल ही अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' में 'ऊ अंटावा' आइटम सॉन्ग में नजर आई थीं। इस गाने में उनके डांस की खूब तारीफें हुईं और सॉन्ग भी ब्लॉकबस्टर रहा। सामंथा अब हॉलिवुड के मशहूर डायरेक्टर फिलिप जॉन की फिल्म 'Arrangements of Love' में दिखेंगी। इस फिल्म में वह एक बायसेक्शुअल जासूस के रोल में होंगी।
You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.