शादी करने वाले हैं रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा? पहले से है अफेयर की चर्चा
Raman KaurFebruary 20, 2022
0
South Indian Movies: साउथ इंडियन मूवी न्यूज़, Get The Latest Updates Of Telugu, Tamil, Malayalam & Kannada Movies; तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ मूवीज़ अपडेट
साउथ इंडियन मूवी न्यूज़: Get The Latest Updates And Reviews Of South Indian Movies(Tamil, Telugu, Malyalam & Kannada Movies), तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ मूवीज़ अपडेट और समीक्षा; Check The Details Of South Indian Actors And Actress and More From Navbharat Times
तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार अपनी फिल्मों के अलावा ऐक्ट्रेस () के साथ अपने कथित अफेयर को लेकर चर्चा में रहते हैं। रश्मिका मंदाना जिन्हें 'नैशनल क्रश' कहा जाता है, वह भी विजय के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल में इन दोनों को मुंबई में डेट पर जाते हुए देखा गया है जिसके बाद उनकी रिलेशनशिप के बाद शादी की भी चर्चा सामने आने लगी है। विजय और रश्मिका के फैन्स सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा कर रहे हैं कि दोनों इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं। हालांकि भले ही फैन्स दोनों ऐक्टर्स की शादी तक पहुंच गए हों लेकिन अभी तक न तो रश्मिका और न ही विजय, दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया है। रश्मिका और विजय ने 2 सुपरहिट फिल्मों 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' में साथ काम किया है। इन दोनों फिल्मों में इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। तभी से रश्मिका और विजय के बीच अफेयर के चर्चे सामने आने लगे। अभी विजय देवरकोंडा अपनी आने वाली फिल्म 'लाइगर' की शूटिंग में बिजी है जिसे पुरी जगन्नाथ डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें अनन्या पांडे भी नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है। रश्मिका मंदाना भी अभी अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ फिल्म 'गुडबाय' की शूटिंग कर रही हैं जिसका डायरेक्शन विकास बहल कर रहे हैं। हाल में रश्मिका अल्लू अर्जुन के साथ सुपरहिट फिल्म '' में नजर आई थीं।
You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.