Ads Area

लता मंगेशकर के निधन से पाकिस्तान में भी शोक, इमरान खान ने कही ये बात

न्यूज सिटी चैनल
आज के समाचार उत्तर प्रदेश 
लता मंगेशकर के निधन से पाकिस्तान में भी शोक, इमरान खान ने कही ये बात
Feb 7th 2022, 07:19, by admin

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) ने रविवार को गायिका लता मंगेशकर (Singer Lata Mangeshkar) के निधन (Demise) पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उपमहाद्वीप (Subcontinent) ने दुनिया की एक महान गायिका को खो दिया (Lost Great Singer) है. बता दें कि मंगेशकर का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 92 साल थी.

इमरान खान ने किया ट्वीट

चीन की चार दिवसीय यात्रा पर गए खान (Imran Khan) ने ट्वीट (Tweet) किया, 'लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन से उपमहाद्वीप ने दुनिया की एक महान गायिका (Great Singer) को खो दिया. उनके गीतों (Songs) को सुनकर पूरी दुनिया में बहुत सारे लोगों को खुशी मिली है.' पाकिस्तान (Pakistan) के सूचना मंत्री फवाद चौधरी (Information Minister Fawad Chaudhry) ने रविवार को महान गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि (Tribute) देते हुए कहा कि उन्होंने दशकों तक संगीत (Music) की दुनिया पर राज किया है और उनकी आवाज का जादू हमेशा बरकरार रहेगा.

कई अंगों ने काम करना कर दिया था बंद 

मंगेशकर की बहन उषा मंगेशकर (Usha Mangeshkar) और उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों (Doctors) ने बताया कि 92 वर्षीय गायिका के कई अंगों (Organs) ने काम करना बंद कर दिया था जिसके कारण रविवार सुबह 8:12 बजे उनका निधन (Death) हो गया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) के साथ चीन के दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल चौधरी ने बीजिंग (Beijing) से उर्दू में शोक संदेश (Condolence Message) ट्वीट कर कहा, 'लता मंगेशकर के निधन से संगीत के एक युग का अंत (End Of An Era Of Music) हो गया. लता ने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया और उनकी आवाज का जादू हमेशा बरकरार रहेगा.'

लता मंगेशकर को अलविदा कहने वालों का हुजूम

सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, 'जहां भी उर्दू (Urdu) बोली और समझी जाती है, वहां लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को अलविदा कहने वालों का हुजूम है.' मंगेशकर के निधन की खबर ट्विटर (Twitter) पर ट्रेंड (Trend) कर रही है और लगभग सभी टीवी चैनलों (TV Channels) पर उनके निधन की खबर के साथ-साथ उनके सदाबहार गीत प्रसारित (Evergreen Songs Broadcast) किए जा रहे हैं. पाकिस्तान के सरकारी टीवी (Pakistan Official TV) पर भी मंगेशकर के निधन की खबर प्रसारित हुई जो सीमा के उस पार उनकी लोकप्रियता (Popularity) को दर्शाती है.

Source link

The post लता मंगेशकर के निधन से पाकिस्तान में भी शोक, इमरान खान ने कही ये बात appeared first on न्यूज सिटी चैनल.

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad