Lata Mangeshkar: जब राजस्थान में अकाल पड़ा तो लता मंगेशकर ने CM को दिए थे 1 करोड़ रुपये, 1990 में गाया था 'केसरिया...
Raman KaurFebruary 05, 2022
0
Rajasthan News in Hindi (राजस्थान समाचार) - Read latest Rajasthan Hindi news (राजस्थान न्यूज़), Rajasthan local news in Hindi, Rajasthan breaking news and updates, Rajasthan news headlines with Hindi News Paper exclusively from state
Rajasthan News | राजस्थान समाचार, Local News, लोकल न्यूज, - Top News from Rajasthan - Business, Politics, Crime & more. राजस्थान की खबर
जयपुर: स्वर कोकिला लता दीदी के जाने से पूरे देश में गम का माहौल है। राजस्थान में लता दीदी को चाहने वालों की तादात करोड़ों में हैं। का राजस्थान से विशेष लगाव रहा है। वर्ष 1990 में लता मंगेशकर ने राजस्थान का सुप्रसिद्ध गीत 'केसरिया बालम' गाया था, जो 1991 में रिलीज किया गया। मांड राग में गाये इस गीत को पूरी दुनिया में पसंद किया गया। दरअसल वर्ष 1991 में 'लेकिन' एलबम आया था। इस एलबम के लिए लता मंगेशकर ने 'केसरिया बालम... तुम से लागे नैन....' गीत गाया था। इस गीत को लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने कम्पोज किया था। तीन दशक पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आई थी लता दीदी करीब तीन दशक पहले राजस्थान में भीषण अकाल पड़ा था। उस समय गरीब लोगों की मदद करने के लिए जयपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रफोर्मेंश देने के लिए लता मंगेशकर जयपुर आई थी। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में 40 हजार दर्शक ने साक्षात लता दीदी को गाते हुए देखा। हजारों की भीड़ सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर जमा थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी ने खुद टिकिट लेकर सवाई मानसिंह स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में बैठे और लता मंगेशकर के गाने सुने। पीड़ितों की मदद के लिए लता मंगेशकर ने 1 करोड़ 1 लाख रुपए का चैक तत्कालीन मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी को दिया था। जयपुर में आज शाम को होंगे श्रद्धांजलि कार्यक्रम लता मंगेशकर के दुनिया को विदा करने पर हर किसी के जहन में गम का माहौल है। लोगों के दिलो दिमाग पर सिर्फ लता मंगेशकर के गाने हैं। भारत रत्न लता मंगेशकर हजारों सुरीले तराने के कारण लोगों के दिलों में राज करती रहेंगी। राजस्थान की राजधानी जयपुर की विभिन्न सामाजिक और सांस्कृति संस्थाओं की ओर रविवार शाम को श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। (रिपोर्ट-रामस्वरूप लामरोड़)
You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.