Video: Hina khan ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि, गाए स्वर कोकिला के अनमोल गाने
Raman KaurFebruary 06, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Last Rites) का रविवार 6 फरवरी को निधन हो गया। इस दुखद खबर ने देशभर को सदमे में डाल दिया। लंबे समय से कोरोना वायरस और निमोनिया से जंग लड़ने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर (RIP Lata Mangeshkar) ने अंतिम सांसें ली। उनके निधन के बाद शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान राजनीतिक जगत से लेकर मनोरंजन की दुनिया की बड़ी हस्तियों तक लोगों ने लता दीदी के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan Video) ने भी अपने अंदाज में लता मंगेशकर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
हिना खान (Hina Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो लता मंगेशकर के कुछ अनमोल गानों को गुनगुनाकर उन्हें ट्रिब्यूट दिया है। 3 मिनट 18 सेकेंड के इस वीडियो में हिना ने 7 से 8 अनमोल गानों को गुनगुनाया है। इनमें 'रहे ना रहे हम', 'लग जा गले' और 'एक प्यार का नगमा' जैसे सुपरहिट गाने शामिल हैं। इतना ही नहीं हिना इस वीडियो के अंत में कहती हैं, 'लता जी हमेशा दिल में रहेंगी...।'
इस वीडियो को साझा करने के साथ ही हिना खान ने कैप्शन में पुरानी यादों का जिक्र किया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि लता मंगेशकर की आवाज और उनके गानों से रू-ब-रू करवाने वाले उनके पिता थे। हिना के पिता खुद भी लता मंगेशकर के बहुत बड़े फैन थे और उन्हीं की वजह से हिना खान भी लता मंगेशकर को बचपन से ही चाहने लगी थीं।