Lata Mangeshkar Death: जब नरेंद्र मोदी को पीएम के रूप में देखना चाहती थीं लता दीदी, रक्षाबंधन पर लिया था ये वादा
Raman KaurFebruary 05, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
भारत रत्न सम्मानित लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने रविवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस लेकर देश को कभी ना खत्म होने वाला सदमा दिया है। स्वरकोकिला के निधन से पूरे देश में शोक का माहौल है। साथ ही सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि का तांता लगा हुआ है। लता जी के निधन पर उनके कथित भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया है। बताते चलें कि, लता मंगशेकर पीएम को अपने भाई के रूप में देखती थीं और एक समय ऐसा भी था जब स्वरकोकिला ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी।
पीएम मोदी ने जताया शोक
वेटरन सिंगर लता मंगेशकर के निधन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी दुखी हैं और ट्वीट कर अपनी बहन को श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आए हैं। पीएम मोदी ने लिखा है,'मेरा दुख शब्दों से परे है। दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं। वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई हैं जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी।'
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा,'सदियों में एक बार ही ऐसे कलाकार का जन्म होता है। लता-दीदी एक असाधारण इंसान थीं, जो गर्मजोशी से भरी हुई थीं। दिव्य आवाज हमेशा के लिए शांत हो गई है। लेकिन उनकी धुन अमर रहेंगी, अनंत काल तक गूंजती रहेंगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।'
लता जी ने पीएम मोदी से मांगा था वादा
लता मंगेशकर, रक्षाबंधन के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी को राखी भेजा करती थीं। एक समय उन्होंने भाई-बहन के इस पावन त्यौहार पर पीएम मोदी से ये वादा मांगा था कि वह हमेशा भारत को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
लता जी ने जताई थी नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की इच्छा
साल 2013 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब लता मंगेशकर ने पुणे के एक कार्यक्रम में ये इच्छा जाहिर की थी कि वो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहती हैं। लता जी के इस बयान से कांग्रेस भड़क उठी थी और इसी को लेकर उस समय मुंबई कांग्रेस के तत्कालीन चीफ जनार्दन चंदुरकर ने लता दीदी को दिए गए भारत रत्न को वापस लेने की मांग कर दी थी। हालांकि, उस दौरान भी मोदी जी ने कांग्रेस नेता पर जमकर कटाक्ष किया था।